
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 1474 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 855 तथा स्थानीय संक्रमण 619 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 76, बालेश्वर में 78, बरगढ़ में 68, भद्रक में 19, बलांगीर में 89, बौध में 5, कटक में 120, देवगढ़ में 7, ढेंकानाल में 18, गजपति में 5, गंजाम में 33, जगतसिंहपुर में 67, जाजपुर में 39, झारसुगुड़ा में 39, कलाहांडी में 36, कंधमाल में 19, केंद्रापड़ा में 56, केंदुझर में 69, खुर्दा में 175, कोरापुट में 23, मालकानगिरि में 29, मयूरभंज में 52, नवरंगपुर में 30, नयागढ़ में 20, नुआपड़ा में 46, पुरी में 73, रायगड़ा में 7, संबलपुर में 37, सोनपुर में 5, सुंदरगढ़ में 104, स्टेट पूल में 30 में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 1462
अब तक कुल परीक्षण 4736246
अब तक कुल सकारात्मक 295889
अब तक कुल स्वस्थ हुए 280553
अब तक कुल सक्रिय मामले 13919
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
