-
पीपीटी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित

भुवनेश्वर. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बीच पीपीटी के चेयरमैन रिंकेश राय ने जोर दिया है कि सिस्टम में लिकेज बंद होनी चाहिए और इसके लिए जरूरी कदम उठाये जाने चाहिए. कोरोना ने इसके लिए बेहरत अवसर दिया है, जहां हम आईटी का प्रयोग कर इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. वह यहां सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कोविद दिशानिर्देशों के पालन के साथ सामाजिक दूरी को रखते हुए आफिसर्स क्लब परिसर में आयोजित हुआ. यह जानकारी पीपीटी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीवीओ एचएस राउत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पारादीप पोर्ट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवलोकन के लिए पीपीटी के सतर्कता विभाग द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस मौके पर पीपीटी के चेयरमैन रिंकेश राय ने बौतर मुख्य अतिथि कहा कि सिस्टम में लिकेज बंद होना चाहिए और प्रणाली को और सुव्यवस्थित करने पर जोर दिया जाना चाहिए. राय ने पीपीटी में फेसलेस बिल प्रोसेसिंग सिस्टम लगाने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविद-19 महामारी ने पीपीटी में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया. आईटी इंटरफ़ेस पारदर्शिता के लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित होगा और इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे. मौजूदा कठिन दौर में पोर्ट के प्रदर्शन को बनाये रखने में सभी विभागों के द्वारा लागू किये गये नवीन तरीकों की राय ने सराहना की.
इधर, समारोह को संबोधित करते हुए पीपीटी के डिप्टी चेयरमैन एके बोस ने कहा कि एसओपी और दिशा-निर्देशों का हमारी कार्यदिवस की तिथि में ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए. इससे सतर्कता की भूमिका कम हो जायेगी. इसके बाद इस सप्ताह के दौरान कर्मचारियों और स्कूली छात्रों के बीच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. निहार रंजन ओझा, एई (ई), सतर्कता विभाग, पीपीटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
