भुवनेश्वर. नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने राष्ट्र के साथ इस वर्ष के विषय ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ के साथ अपने कार्यालयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह का प्रारंभ 27 अक्टूबर को वरिष्ठ प्रबंधन के साथ श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ-ग्रहण के साथ किया गया तथा इसके बाद सभी कर्मचारियों व हितधारकों ने ऑनलाईन शपथ ली. भ्रष्टाचार को समाज व राष्ट्र की उन्नति व विकास में एक सबसे बड़े खतरे व बाधा के रूप में देखते हुए पात्र ने व्यक्तिगत व सामूहिक दोनों स्तरों पर सहभागी व सक्रिय सतर्कता प्रणाली पर बल दिया. हितधारकों, कर्मचारियों व विशेष तौर पर युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लक्ष्य के साथ नालको ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की. भुवनेश्वर व कटक के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कर्मचारियों ने पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस वर्ष कंपनी ने कोविद-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए व्यापक तौर पर डिजीटल माध्यम का उपयोग किया तथा सभी प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का ऑनालाईन आयोजन किया. निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वास के अभ्यास को बढ़ावा देने व नैतिक मूल्यों को बनाए रखने तथा जागरूकता बढ़ाने के अलावा वरिष्ठ प्रबंधन के साथ-साथ सतर्कता संबंधित सूचना-संदेश को सोशल मीडिया पटल, इंट्रानेट का उपयोग करते हुए तथा बल्क एसएमएस, ई-मेल आदि के माध्यम से प्रसारित किया गया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक द्वारा नालको के मुख्य सतर्कता अधिकारी सोमनाथ हंसदा के मार्गदर्शन में नालको में सतर्कता की कार्य पद्धति पर एक ऑनलाईन प्रतिपुष्टि सर्वेक्षण का शुभारंभ किया गया. सतर्कता कार्य पद्धति के सुधार तथा पारदर्शिता में वृद्धि के उद्देश्य के साथ कर्मचारियों से प्रतिपुष्टि एकत्र की गयी. नालको निगम कार्यालय में आयोजित समापन समारोह में डॉ. सुधांशु षड़ंगी, पुलिस आयुक्त–भुवनेश्वर-कटक ने मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाई. उन्होंने कार्य पद्धति के साथ-साथ दैनिक जीवन में भ्रष्टाचार को मिटाने के तौर-तरीकों पर अपने विचार साझा किए.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …