भुवनेश्वर. मनसा प्रसाद मिश्र ने केंद्रीय ‘नवरत्न’ लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के नए निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) का पदभार संभाला है. नए पदभार ग्रहण करने से पूर्व मिश्र इसी कंपनी के अनुगूल में प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल में कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यरत थे.
यूसीई बुर्ला (वर्तमान में, वीर सुरेंद्र साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक करने के पश्चात मिश्र ने 1984 में बतौर स्नातक अभियंता प्रशिक्षु के तौर पर अपने व्यवसायिक जीवन की शुरूआत की. अप्रैल 2019 में कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत) के तौर पर पदोन्नति होने से पूर्व मिश्र ने नालको में तीन दशक से अधिक लंबी अवधि की सेवा के दौरान नालको के प्रद्रावक तथा विद्युत संकुल में विशेष तौर पर विभिन्न परियोजनाओं के निष्पादन तथा संयंत्र परिचालन में महत्वपूर्ण योगदान किया. मनसा प्रसाद मिश्र के बतौर निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) पर शामिल होने से निदेशक-मंडल और सुदृढ़ होगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …