कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को कटक में विभिन्न व्यवसायियों और अन्य संस्थानों से जबरन वसूली के आरोप में और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालही में कटक और भुवनेश्वर शहर में रंगदारी मांगने के खिलाफ पुलिस ने एक मुहिम चलाया है. इसके तहत लालबाग, कान्टेंमेंट और जगतपुर पुलिस थानों द्वारा शुरू किए गए एक विशेष संयुक्त अभियान में तीनों अपराधियों को पकड़ा गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों ने नर्सिंग होम और कुछ दुकानदारों से जबरन वसूली की मांग की थी. यह जानकारी डीसीपी ने ट्विट कर दी है. उन्होंने कहा कि हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे आगे आएं और शहर में किसी भी तरह की रंगदारी की मांग होने पर हमें सूचित करें. हम आपकी पहचान गुप्त रखेंगे.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …