-
घर बैठे मंगवा सकते हैं डीज़ल
बालेश्वर – यहां के शेरगढ़ स्थित जगन्नाथ सर्विस स्टेशन में ई-ब्राउज़र डीजल डोर डिलीवरी की सुविधा की शुरुआत हो गई है. पूरे भारत में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी की तरफ से यह ब्राउज़र की सुविधा शुरू की गई है एवं राज्य के भुवनेश्वर रीजनल अधीन बालेश्वर जिला में पहले बार के लिए यह सुविधा जगन्नाथ सर्विस स्टेशन में शुरू की गई है. पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित कार्यक्रम को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के सीजीएम एस हरिप्रसाद ने झंडी दिखाकर शुरू किया. इस अवसर पर जगन्नाथ सर्विस स्टेशन के परिचालक निर्देशक लक्ष्मी नारायण मोहंती भी उपस्थित थे. पेसो अप्रूव फयुल एट डोर स्टेप नामक इस डिजिटल ऐप से ग्राहक अपने घर में या किसी भी स्थान से रहकर डीजल मंगवा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को सर्वनिम्न 100 लीटर से शुरू कर 6000 लीटर खरीदने कि सुविधा हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए स्पोट डिलीवरी सहित कंप्यूटर बिल भी दिया जाएगा, इसके साथ ही इस ब्राउज़र के तहत मंगाए गए डीजल के परिमाण एवं गुणवत्ता की जांच भी की जा सकती है. भविष्य में ग्राहकों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस सुविधा को बालेश्वर के हर ग्राहक तक पहुंचाने का आश्वासन लक्ष्मी नारायण मोहंती ने दिया है. इस कार्यक्रम में ओडिशा के रिटेल डीजीएम अभ्यंकर दास, कंपनी के बालेश्वर एएसएम मनोज मंडल, डिपो मैनेजर गुरबचन सिंह समेत जिले के अन्य हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के पंप मालिक भी उपस्थित थे. इस अवसर पर ब्राउज़र के जरिए पहले ग्राहक के रूप में जिले के बलरामगुड़ी अंचल स्थित सुकांति दास को बोट के लिए 6000 लीटर डीजल उपलब्ध करवाया गया. कंपनी की इस सुविधा से ग्राहकों के मन में काफी उत्साह है.