-
कहा- अप्रवासियों की है पुकार नवीन पटनायक हैं अपना परिवार
गोविंद राठी-बालेश्वर : बीजू जनता दल आप्रवासी साम्मुख्य के राज्य संयोजक नन्दलाल सिंह ने बालेश्वर सदर की जनता से अनुरोध किया है कि वह आनेवाले 3 नवम्बर के विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बीजू जनता दल के प्रत्याशी स्वरूप दास के पक्ष में वोट करें. उनका कहना है कि प्रदेश में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया है. पिछले 20 वर्षों में बालेश्वर के विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं. गौरतलब है कि पिछले साल विधानसभा के चुनाव के पहले बीजू जनता दल ने आप्रवासी साम्मुख्य का गठन किया था और उसका कार्यभार नन्दलाल सिंह को दिया गया. उसके बाद अप्रवासियों के लिए कई कार्य किये गये हैं जिसको समाज के लोगों ने काफी सराहा है. सिंह ने अप्रवासी समाज के लोगों से खास कर बीजद के लिए वोट करने के लिए करबद्ध प्रार्थना किया है, ताकि नवीन पटनायक के हाथ को और मजबूत किया जा सके. इसके अलावा पंचायत स्तर पर भी वे लोगों से मिलकर बीजद के उम्मीदवार स्वरूप दास को वोट देकर जीताने की अपील कर रहे हैं एवं बालेश्वर के विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अप्रवासियों के परिवार का हिस्सा हैं. वह सदैव राज्य की 4.5 करोड़ जनता को अपना अपरिवार बताते हैं. ऐसी स्थिति में बीजद को जीताकर हमें विकास के रास्ते पर चलना है.