
अनुगूल. यहां के पल्हारा क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात को हुई. इस घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक की पहचान अनादि हंडियारी के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, हंडियारी अपनी खेत में फसल की रखवाली कर रहा था. उसी समय हाथी ने उस पर हमला बोल दिया. हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हंडियारी की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. इसकी सूचना पाते ही पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मदद का आश्वासन मिलने के बाद विरोध वापस ले लिया गया. उल्लेखनीय है 17 हाथियों का एक झुंड पिछले एक महीने से पल्हारा वन रेंज के तहत बतिसुआन और दिमिरिया पंचायतों में कहर बरपा रहा है. स्थानीय अधिकारियों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी खदेड़ने में नाकाम रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
