
संबलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने कोल इण्डिया से पॉंच सम्मानजन पुरस्कार हासिल किया है, जिसमें कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) और गुणवत्ता आदि दो कॉरपोरेट अवार्ड भी शामिल हैं। कोल इण्डिया द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित समारोह की भोलानाथ शुक्ला, अध्यक्ष- सह –प्रबंध निदेशक ने कोल इंडिया के 46 वें स्थापना दिवस के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एमसीएल के निदेशक (तकनीकी / संचालन) ओपी सिंह, निदेशक (वित्त) केआर वासुदेवन, निदेशक (कार्मिक) केशव राव, निदेशक (तकनीकी / योजना व परियोजना ) बबन सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों आदि शामिल थे। कोल इंडिया में सीएसआर कार्यान्वयन व सीएसआर कार्य में उल्लेखनीय कार्य निष्पादन के लिए एमसीएल को प्रथम पुरस्कार मिला। कार्पोरेट अवार्ड हेतु गुणवत्ता सचेतनता कैटेगरी में वार्षिक 3 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन करने वाली इब वैली एरिया के समलेश्वरी ओसीपी को सर्वश्रेष्ठ ओपनकास्ट खदान का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावे व्यक्तिगत वर्ग में बसुंधरा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय झा को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक, बी साईराम, महाप्रबंधक (खनन-सीएसआर / जनसंपर्क ) को बेस्ट हेड आफ द डिपार्टमेंट और जावेद मोहम्मद अखून, उप प्रबंधक (ईएंडटी) को सतर्कता उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
