कटक. हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की बर्बर हत्या के विरोध में तथा उसे न्याय दिलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से कटक में एक कैंडर रैली निकाली गई. कटक के बादामबाड़ी ट्रैफिक चौक पर इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर विरोध जताने के साथ-साथ हत्यारे तौफिक को फांसी देने की मांग की गई. उस पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्दमा चला कर दो माह के अंदर फांसी देने की मांग संगठन के कार्यकर्ताओं ने की. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दीपक महंत ने कहा कि पीड़िता को जबरन इस्लाम कुबुल कर निकाह करने का प्रयास करना लव जेहाद का हिस्सा है. ऐसे में केन्द्र सरकार को चाहिएकि वह लव जेहाद पर रोक लगाने के लिए कड़ा कानून लाये. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष विश्वरंजन जेठी, उपाध्यक्ष महेन्द्र दलाई, कटक नगर अध्यक्ष ललाटेंदु राउतराय, सचिव चिंतामणि मलिक, राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष लिंगराज प्रधान, अमीय सिंह, राकेश मोहंती, सनातन नायक, दीपक मोहंती व दीपक राउत शामिल थे.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …