शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला के ब्रह्मपुर पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान की जा रही अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धर-दबोचा है. इनके पास 33,61,200 रुपये तथा तीन एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. यह जानकारी आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दक्षिण जोन के डीआईजी सत्यव्रत भोई तथा पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गोसानीनुआगां थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी की जा रही है. इस सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभात राउतराय, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार त्रिपाठी, सुमित सोरेन और शारदा प्रसन्न दास व अन्य सिपाही शामिल थे, ने अभियान चलाकर इस गिरोह का खुलासा किया. इसमें शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारों की पहचान गोसानीनुआगां के गणेशनगर निवासी आर लाली आचार्य (50) तथा साई कांप्लेक्स गांधीनगर निवासी के प्रशांत कुमार सुबुधी (43) के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि आचार्य मास्टर माइंड है और यह बीते सात सालों से आईपीएल की सट्टेबाजी करा रहा है. स्थानीय इलाके के साथ-साथ इनका जाल कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, राजस्थान और दुबई तक फैला हुआ है. कई आनलाइन वेबसाइटों के जरिए भी यह सट्टेबाजी करते है. आचार्य सोने का व्यवसायी भी है. इसकी एक दुकान भी है. दूसरे आरोपी सुबुधी एक विख्यात चिकित्सक का बेटा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.