ब्रह्मपुर. गंजाम जिला के पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस ने तीन जुआ अड्डों का खुलासा करते हुए कई जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 46,500 रुपये बरामद किया है. यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने डी पट्टापुर, हिंडुला और अंगू में छापामाकर इन्हें धर-दबोचा है. मौके से पुलिस टीम के 46,500 रुपये नकद और ताश का बंडल बरामद हुआ है.
Check Also
बजट: 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई आयकर नहीं
75,000 रुपये की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए 12.75 लाख रुपये की …