भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 11 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 1308 हो गया है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिला में सर्वाधिक तीन की मौत हुई है, जिसमें से दो की मौत भुवनेश्वर में हुई है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 40 वर्षीय महिला और एक 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कटक जिले में एक 54 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कटक जिले की एक 67 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी.
गंजाम जिले में एक 62 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. झारसुगुड़ा जिले में एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित था. खुर्दा में एक 59 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. कंधमाल जिले में एक 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. नुआपड़ा जिले का एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. रायगढ़ जिले की एक 61 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस से भी पीड़ित थी.