गोविंद राठी, बालेश्वर
यहां एक चुनावी सभा में वरिष्ठ तथा चर्चित कांग्रेस विधायक सुर राउत रॉय ने बीजद और भाजपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि दो सरकारी दलों के उत्पीड़न के कारण बालेश्वर के निवासी बेदम हो गए हैं. इस बार बदलाव की शुरुआत बालेश्वर से होगी. कांग्रेस ने देश को स्वतंत्रता दी है. देश की स्वतंत्रता के लिए बालेश्वर के लोगों का योगदान अद्वितीय है. केवल कांग्रेस लोगों और युवा पीढ़ी की नियुक्ति के बारे में चिंतित है. कोरोना में तालियां एवं थालियां बजाबा बोलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार पर लगाया.
इधर, कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद प्रदीप माझी ने इस सभा में कहा कि रुपसा अस्पताल एवं जूट कारखाना कांग्रेस की ही देन हैं. कांग्रेस युवा पीढ़ी की चिंता करती है. बालेश्वर जिला के लोगों को सरकारी दल के नेता चिटफंड कंपनी खोलकर लूट लिए हैं. इसका जवाब बालेश्वर के लोगों को आने वाले आम चुनाव में देना ही पड़ेगा. कांग्रेसी उम्मीदवार ममता कुंडू ने लोगों को उन्हें भारी मात्रा में वोट देकर जिताने के लिए निवेदन किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजू गिरि की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष जयकृष्ण बेहरा ने स्वागत भाषण दिया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रज्ञा परमिता मोहंती, कसीपदा पंचायत अध्यक्ष मनोरंजन महापात्र, पूर्व जिला महासचिव देवदत्त दास, बस्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुधांशु शेखर जेना, पूर्व सरपंच मायाधर जेना, लम्बोदर जेना भी इस सभा में उपस्थित थे. इसी तरह, राउत रॉय और माझी ने दोपहर को कसाफल में एक बैठक में भाग लिया, जिसमें बस्ता कांग्रेस के नेता विजन नायक, गोविंद चंद्र प्रधान, जगन्नाथ विश्वाल, सत्य नारायण गुप्ता, देव कुमार देव, सुरथ सेठी ने भाग लिया.