
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
चिलिका झील में परेशानी मुक्त नावों की बुकिंग के लिए ओडिशा सरकार एक ऐप लॉन्च करेगी. इसके साथ ही बिना पंजीकरण वाली नौकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुरी जिला के जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने गुरुवार को नाव मालिकों के संगठन, सतपाड़ा के पदाधिकारियों से बात की. यहां उन्होंने बताया कि चिलिका डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) पर्यटकों के लिए नावों की सुगम बुकिंग के लिए जल्द ही एक मोबाइल एप्लीकेशन या ऐप लॉन्च करेगी और नाव संचालकों को डिजिटल भुगतान, बुकिंग के लिए कंप्यूटरीकृत समान आवंटन करेगी. चिलिका झील में लगभग 3000 नावें खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में प्रस्तावित ऐप के लिए बोट एसोसिएशन से फीडबैक लिया जाएगा. सिंह ने पर्यटकों के साथ विनम्र और निष्पक्ष व्यवहार पर जोर दिया. उक्त बैठक में पुरी जिलाधिकारी ने चिलिका में पर्यटन सेवाओं को चलाने से पहले नावों के अनिवार्य पंजीकरण और नवीकरण पर जोर दिया. साथ ही सभी सुरक्षा उपायों जैसे नावों पर पर्याप्त जीवन जैकेट की उपलब्धता, अन्य मानकों के बीच इंजनों के रखरखाव को अनिवार्य किया जायेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
