प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी.
जिला प्रशासन ने यहां कोविद-19 महामारी के कारण कहा है कि कार्तिक माह में व्रत करने वाली विधवा और बुजुर्ग महिलाएं पुरी न आएं. पुरी के उपजिलाधिकारी भवतारण साहू ने अपील की है कि इस दौरान कोरोना का संक्रमण है. इसलिए विधिवा व बुजुर्ग महिलाएं सबसे कमजोर समूह हैं, जिनको संक्रमण का खतरा अधिक है. इसलिए मैं अपील करता हूं कि आपको पुरी आने से बचना चाहिए और अपने घरों में कार्तिक व्रत का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुरी जिले में हर दिन कोविद-19 के मामले बढ़ रहे हैं. उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष चल रही महामारी की स्थिति के कारण जिला प्रशासन द्वारा आपके रहने के लिए कोई विशेष व्यवस्था जैसे शिविर आदि नहीं की गई है. मान्यता है कि कार्तिक माह को पवित्र महीना माना जाता है और इसे भगवान विष्णु और भगवान शिव का पसंदीदा महीना कहा जाता है. ओड़िया विधवाएं और बुजुर्ग महिलाएं विशेष पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में पुरी में पहुंचती हैं. कार्तिक व्रत का पालन करने के यहां पूरे महीने कठिन तपस्या के साथ कुछ अनुष्ठानों को किया जाता है. इससे पुरी में भक्तों की भीड़ लगी रहती है.