शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिले में बड़गड़ा थानांतर्गत के भीमपुर गांव के पास जंगल में एक पटाखे के विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान के भीमपुर गांव के बुलू मल्लिक के रूप में की गई है, जबकि दोनों घायल पास के गांव बटासासन के प्रकाश नायक और नंदिया नायक हैं. उन्हें इलाज के लिए शेरगढ़ अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, तीनों आज सुबह पटाखे बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान यह विस्फोट हुआ, जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पड़े प्रकाश और नंदिया को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इस बीच विस्फोट की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गयी है.