भुवनेश्वर. खुर्दा जिला के जानकिया थाना के गोड़ीपड़ा गाँव के टांगी साही में एक महिला और उसके पाँच वर्षीय बेटे का शव एक कुएँ से बरामद किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. दोनों की हत्या का संदेह जताया जा रहा है. मां-बेटे की पहचान वर्षा हरिचंदन और गुड्डू के रूप में की गई है. शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोप लगा है कि पारिवारिक विवाद के बाद वर्षा के पति मनोज ने उन दोनों की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. मनोज फरार बताया गया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …