भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 1617 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 941 मामले हैं, जबकि 676 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं. यह जानकारी राज्य सरकार सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 75, बालेश्वर में 76, बरगढ़ में 35, भद्रक में 30, बलांगीर में 68, बौध में 19, कटक में 128, देवगढ़ में 11, ढेंकानाल में 45, गजपति में 8, गंजाम में 20, जगतसिंहपुर में 80, जाजपुर में 40, झारसुगुड़ा में 39, कलाहांडी में 84, कंधमाल में 14, केंद्रापड़ा में 54, केंदुझर में 53, खुर्दा में 222, कोरापुट में 32, मालकानगिरि में 17, मयूरभंज में 85, नवरंगपुर में 33, नयागढ़ में 40, नुआपड़ा में 59, पुरी में 76, रायगड़ा में 15, संबलपुर में 22, 29. सोनपुर में 8, सुंदरगढ़ में 93 और स्टेट पूल में 36 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 2015
अब तक कुल परीक्षण 4463559
अब तक कुल पाजिटिव 287099
अब तक कुल स्वस्थ्य हुए 270130
अब तक कुल सक्रिय मामले 15619