जगतसिंहपुर. यहां के तिर्तोल विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतों के एक दर्जन गांवों के लोगों ने आगामी उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उनका आरोप है कि यहां के अधिकारी अपनी लंबे समय से चली आ रही मांगों का कोई समाधान नहीं कर पाये हैं. इन समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया गया है और उन्हें कथित तौर पर बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. इसलिए उपचुनाव के बहिष्कार के निर्णय लेने के लिए मजबूर किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दशकों से यहाँ नदी के किनारे की सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण की माँग की जा रही है. यह सड़कें गाँवों को जोड़ती हैं. किसानों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हम हंसुआ कैनाल में एक स्लुइस गेट के निर्माण और क्षतिग्रस्त गेटों की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं, ताकि धान के खेतों में ज्यादा पानी न छोड़ा जाए. एक गांव में जहां बच्चे मिनटों में 100-200 मीटर दूर स्थित अपने स्कूल तक पहुंच सकते हैं, इसके लिए उन्हें तीन किमी की यात्रा करनी पड़ती है. इसके लिए एक पुल की मांग की जा रही है, लेकिन यह अधिकारियों को सुनाई नहीं दे रही है. सड़कें वाहनों के चलने लायक नहीं हैं. गोपालपुर, बिरिटोला, कटारा पंचायतों के सभी गांवों में इन मांगों को लेकर और उपचुनाव बहिष्कार के ऐलान के साथ स्थानीय लोगों ने एक विरोध रैली निकाली और अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया.
Home / Odisha / ओडिशा में तिर्तोल में तीन पंचायत में उपचुनाव बहिष्कार का ऐलान, 300 मीटर जाने के लिए तय करनी पड़ती है तीन किलोमीटर की दूरी
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …