प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
ओडिशा में मंदिरों को खोलने की मांग पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर के सामने ऑल ओडिशा मंदिर सेवायत संघ के राज्य सचिव व साक्षीगोपाल मंदिर के सेवायत सिंगारी आलोक कुमार खुंटिया ने नौ मिनट घंटा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की है ओडिशा के सभी प्रमुख मंदिरों को तत्काल खोल दिया जाए, क्योंकि पिछले 7 महीने से विभिन्न मंदिरों के सेवायत आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग प्रदान करने के साथ मंदिर खोले जाएं. अभी सरकार शराब दुकान, बाजार,बस सेवाएं आदि पहले की तरह खोल दी है. समुद्र तट पर भी आने की छूट दी गयी है. अगर सब कुछ खुला है मंदिर क्यों बंद रहेगा? अगर वहां सब कुछ कोरोना नहीं फैलेगा तो मंदिर से कैसे फैलेगी? भारतवर्ष में दूसरे राज्यों में मंदिर खुल चुके हैं. कोरोना पाबंदी को मानते हुए मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं को छोड़ने की व्यवस्था सरकार करे, लेकिन तत्काल मंदिर खोले. पिछले दिनों देवोत्तर विभाग के आयुक्त ने मुख्यमंत्री के पास हमारी तरफ से मंदिर खोलने के लिए निवेदन किया था. इस पर अभी तक कुछ नहीं किया गया. सिर्फ राज्य के मुख्य शासन सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से 10 दिन में रिपोर्ट मांगा. मंदिर के बारे में जिलाधिकारियों ने क्या रिपोर्ट दी ? इसका कुछ भी पता नहीं चला. अभी तक मंदिर बंद पड़े हैं. इसीलिए सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे, राज्यभर में एक समय में नौ मिनट के लिए हमने घंटा बजाकर मुख्यमंत्री व राज्य सरकार की नींद खोलने का प्रयास किया.