
बारिपदा. मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल नेशनल पार्क एक नवंबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा. इस संबंध में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के निदेशक ने एक आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार, पार्क की सैर के लिए आने वाले पयर्टक लुलुंग और जशीपुर से पास ले सकते हैं और प्रवेश कर सकते हैं. जो लोग नेशनल पार्क में रात बिताने का इरादा रखते हैं, उन्हें अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक करने होंगे. एक नवंबर से सिमिलिपाल नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष दिशा-निर्देशों को जारी किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
