-
पूजा के दौरान जनता ने कोविद-19 के नियमों का किया पालन
-
170 पूजा कमेटियों, जनता एवं मीडिया का रहा पूर्ण सहयोग : डीसीपी प्रतीक सिंह
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में नौ दिवसीय मां दुर्गा की पूजा बड़े ही सादगी पूर्ण के साथ कोविद-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया. पूजा कमेटियों द्वारा सरकार एवं प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए देखा गया एवं मंगलवार को विसर्जन के दौरान भी कोविद-19 के नियमों का पालन एवं प्रशासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए माता रानी की मूर्ति का विसर्जन बड़े ही सादगी पूर्ण से किया गया. प्रशासन के नियम के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी पूजा कमेटियों को निर्देश दिया गया था कि सादगी पूर्ण तरीके से मां का विसर्जन कर दिया जाए एवं एक पूजा कमेटी की ओर से मात्र 7 व्यक्ति ही मां के विसर्जन में भाग ले सकेंगे, ऐसा प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश दिया गया था. इसका पूजा कमेटियों ने भी पालन किया. पुरीघाट स्थित देवीगढ़ा घाट में 37 मूर्तियों का विसर्जन किया गया एवं कई स्थानों पर माता के विसर्जन के लिए प्राकृतिक रूप से व्यवस्था की गई थी. हालांकि कटक की जनता को यह काफी तकलीफ लगा कि कोविद-19 के दौरान सभी दुकानें आदि खुली रहीं एवं सड़कों पर लोगों का आना जाना लगा रहा, लेकिन माता रानी के दर्शन के लिए प्रशासन की ओर से पाबंदी लगा दी गई थी.
इधर कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने सभी पूजा कमेटियों, कटक की जनता एवं मीडियाकर्मी को तहे दिल से प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि कटक शहर की हजार हजार साल की परंपरा को उच्च न्यायालय ने पूजा करने की अनुमति देकर उस परंपरा को कायम रखी.