
भद्रक. जिले के बासुदेवुर थानांतर्गत सदइपड़ा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. मृतक का नाम दयानिधि त्रिपाठी बताया गया है. जानकारी के अनुसार दयानिधि और इसके बड़े भाई के बीच गर्मा-गरम बहस हो गयी थी, जिसके बाद बड़े भाई ने हत्या कर दी. आरोपी पहचान सत्यब्रत त्रिपाठी के रूप में बतायी गयी है. उसने घटना के बाद बासुदेवपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयोग किये गये हथियार को जब्त कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई एक घर में एक साथ रहते थे. वे अक्सर हाथापाई करते थे. इस बीच कल लड़ाई हिंसक हो गई. सत्यब्रत ने अपने छोटे भाई पर छुरे से हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बाद में हमलावर खुद उसे एम्बुलेंस में अस्पताल ले गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
