
सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जगतपुर थाना, चौद्वार थाना और विशेष दस्ते की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह जानकारी डीपीसी प्रतीक सिंह ने ट्विट कर दी है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान चोरी की 35 मोटरसाइकिलों के साथ-साथ एक टाटा एस को बरामद किया गया है. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे संबंधित एक मामला जगतपुर थाने में दर्जकर जांच की जा रही है. इधर, डीजीपी ने कटक जिला पुलिस की इस सफलता पर बधाई दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
