ढेंकानाल. ढेंकानाल वन प्रभाग में कामाख्यानगर (पश्चिमी) रेंज के सोगोर में 23 हाथियों के झुंड के कारण लोगों की नींद उड़ गयी है. हाथियों का यह झुंड इस गांव में खरीफ की सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस झुंड को लेकर लोग अब दहशत की स्थिति में हैं. हालांकि वन अधिकारी हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथियों का एक झुंड एक बार फिर कल रात से वापस लौट आया है. वे ब्राह्मणी नदी के किनारे पर रह रहे हैं. इससे लोगों में दहशत फैल गयी है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …