
भुवनेश्वर. डीप डिप्रेशन मध्य बांग्लादेश में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और कमजोर होते हुए एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव के क्षेत्र में आज सुबह 5.30 बजे तब्दील हो गया है. यह जानकारी मौसम विभाग ने ट्विट कर दी है. इसके प्रभाव में ओडिशा के बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और जाजपुर जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. किसी भी संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए और किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति की निगरानी के लिए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी), प्रदीप जेना ने जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
