
राजगांगपुर. सात दिनों में पांच सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत को लेकर शहर में सनसनी फैल गयी है. तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. कल दोपहर एक बजे दो युवक अपनी मोटरसाइकिल से राजगांगपुर से होकर रानीबांध स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहे थे कि हरीमशीन कारख़ाना के मेन गेट के पास पीछे की तरफ से आ रहे एक डंफर से टक्कर हो गयी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक छिटककर सड़क से कुछ दूर जा गिरे, जिसमें एक व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट आने से काफी रक्त बहने लगा और वह दुर्घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया. वहां मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को राजगांगपुर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बाइक चालक को हल्की चोट आई थी, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
घटना की खबर पाकर राजगांगपुर थाने के एएसआई अरुण पटेल अपने दलबल के साथ राजगांगपुर सरकारी अस्पताल पहुंचे और जांच जारी है. घायल व्यक्ति ने मृतक के भाई को फोन करके घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान बिपिन माझी (27), पिता बोदाद माझी निवासी बुचकुपाड़ा पंचायत का हांथीधरशा गांव निवासी के रूप में बतायी गयी है. दूसरा घायल व्यक्ति की पहचान रोशन केरकेटटा निवासी डुबकुपाड़ा गांव का रहने वाला है. दोनों व्यक्ति बुचूकुपाड़ा पंचायत के रहने वाले हैं. एक हफ्ते के भीतर रानीबंध से लेकर जामपाली बाईपास हाइवे पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत से सनसनी का माहौल बना हुआ है इन दिनों सड़क हादसे में रानीबंध से लेकर जामपाली बाईपास स्थित हाइवे डेनजर जोन बना हुआ है, जहां एक हफ्ते के भीतर पांच युवाओं की जानें चली गईं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
