
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित मंचेश्वर इंडस्ट्रियल एरिया में आज सड़क किनारे खड़े एक डम्पर में आग लग गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की सूचना पाते ही स्थानीय दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार डम्पर सड़क किनारे खड़ा तभी चालक के केबिन में निकलते लोगों ने देखा. हालांकि आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इंजन में किसी शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने इंजन से आग की लपटों को निकलते हुए देखा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
