भुवनेश्वर. जिले में शिकारी होने के संदेह में एक युवा की हत्या का आरोप उठा है. बताया जाता है कि मयूरभंज जिले के कप्तिपदा थाना क्षेत्र के पोडाडिहा पंचायत के नछिपुर गांव का गजेन्द्र नायक शिमिलिपाल जंगल के मध्य में गया था. आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे शिकारी समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गजेन्द्र नायक गत नौ अक्तूबर को शिमिलिपाल जंगल में गया था. कथित रुप से वहां वन विभाग के कर्मचारियों ने उसकी खूब पिटाई की. इसके बाद घायल गजेन्द्र को पहले बारिपदा के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था और वहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है. मृतक का शव गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों में तनाव देखा गया और गांव के लोगों ने शव को सकड़ पर रखकर वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया है. ग्रामीणों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथ-साथ मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …