भुवनेश्वर. भुवनेश्वर आर एंड बी डिवीजन-5 के सहायक अभियंता शारदा प्रसाद गौड़ा को सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में वह विभागीय टीम को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बुधवार को विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, भुवनेश्वर न्यायालय द्वारा जारी किए गए सर्च वारंट के बल पर उनके आवासों और संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. जांच के दौरान इनके पास 1,55,48,517 रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था. जांच के दौरान सही जवाब नहीं दे पाने पर उनके और उसकी पत्नी के खिलाफ भुवनेश्वर सतर्कता पुलिस स्टेशन में विभिन्न धारों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ जांच जारी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …