
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के चंदका क्षेत्र में एक नकली पेयजल बॉटलिंग संयंत्र का भंडाफोड़ हुआ है. यह इकाई कथित रूप से प्रतिष्ठित ब्रांड नाम का उपयोग करके पानी की बोतलें बेच रही थी. पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सरवेश्वर दास और हरिहर साहू के रूप में बतायी गयी है. एक गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की थी. जांच के दौरान पता चला कि कि लक्ष्मी बेवरेजेस के प्रोपराइटर लक्ष्मीकांत नायक अवैध रूप से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर प्राधिकरण से उपयुक्त बिना किसी लाइसेंस के पेयजल का निर्माण कर रहे थे. आरोप है कि इनका समझौता एक कंपनी के साथ, जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी थी. इसके बावजूद वह इसी तरह के लेबल का उपयोग करके पैकेज्ड पानी का उत्पादन जारी रखा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
