
राजगांगपुर. शहर के बीजद की ओर से सुंदरगढ़ बीजद जिला प्ररिवेक्षक तथा सुकिंदा विधायक प्रीति रंजन घड़ेई के आरोग्य होने की कामना की गई. विधायक प्रीति रंजन घड़ेई को कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने से वे वर्तमान समय में इलाजरत हैं. राजगांगपुर टाउन बीजद अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने उनके स्वस्थ एवं आरोग्य होने की कामना के मद्देनजर स्थानीय बस स्टैंड स्थित आखंडमणी मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर कामना की गई है.

इसके बाद स्थानीय लाल बाबा मजार व सेंट मेरी स्कूल परिसर स्थित चर्च में भी विधायक के स्वस्थ होने के लिए एक सामूहिक प्रार्थना की गई. इस मौके पर पूर्व उपनगरपाल अशोक दास, एमडी जफर मोबिन, राजेंद्र लेंका, पूर्णचंद्र पाढ़ी, कार्तिक चंद्र बेहरा, पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश, एमडी अफ्तार अहमद उर्फ गुड्डा भाई, एमडी तोहिद,रिंकू साहु, अजित बेहरा, सुंधाशु दास,रतन यादव, प्रभात बेहरा, सुधीर साहु प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर विधायक की आरोग्य होने की कामना की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
