राजगांगपुर. स्थानीय ट्रक मालिक संघ का चुनाव का मामला अधर में लटका हुआ है और वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप उत्तेजना की संभावना की झलक रही है. ट्रक मालिकों का कहना है कि गत ७-६-२०२० को वर्तमान ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारियों की कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गई है. संघ के नियमानुसार नया चुनाव होना चाहिए. ट्रक मालिकों का आरोप है कि कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम की आड़ में संघ के अध्यक्ष राकेश नंदा उर्फ बब्बू भाई व महासचिव मनोज बंका ना ही वार्षिक खर्च का हिसाब दे रहे हैं और ना ही चुनाव करवाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इनका यह भी कहना है कि अपने फायदे के लिए मनमानी रवैया अपनाया रहे हैं. इनका आरोप है कि बहुत जगहों पर चुनाव हो रहे हैं, उसके बाबजूद प्रशासन की ओर से चुनाव कराने का आदेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं सुंदरगढ़ जिलापाल को लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किए और ना ही समाधान करने की पहल जो ट्रक मालिकों में एक आश्चर्य का विषय बन गया है. वहीं इन मालिकों का आरोप है कि चुनाव के लिए ट्रक मालिक संघ कार्यालय के सामने विरोध प्रर्दशन करने पर प्रशासन की ओर से झूठा आश्वासन दिया गया था कि समय रहते चुनाव होगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किए जाने से तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
इनकी मांग है कि संघ का चुनाव जल्दी से जल्दी करवाने की कोशिश की जाए. ज्ञात हो विगत कुछ दिनों पहले संघ के अध्यक्ष राकेश नंदा उर्फ बब्बू भाई ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव को लेकर होने वाली समस्या के बारे में जानकारी दी थी. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद संघ के सदस्य दिलीप साहु की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था. दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप का दौर चला, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जाने से ट्रक मालिक संघ का चुनाव का मामला अधर में लटका हुआ है.