भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान 15 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृतकों की संख्या 1196 हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार ढेंकनाल जिले में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है. इसी जिले में एक 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह से भी पीड़ित था. राउरकेला में एक 29 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कटक में एक 73 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन, मधुमेह से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 73 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में ही एक 78 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा से पीड़ित था. मयूरभंज जिले में एक 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो सीकेडी से भी पीड़ित था. इसी जिले में एक 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. अनुगूल जिले में एक 84 वर्षीय पुरुष व एक 85 वर्षीय महिला की मौत हुई है. इसी जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. पुरी जिले में एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह से भी पीड़ित था. सोनपुर जिले में एक 41 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह से भी पीड़ित था. इसी जिले में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है. मयूरभंज जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह से भी पीड़ित था.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …