
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण राजधानी भुवनेश्वर तथा कटक में कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कटक और भुवनेश्वर में रुक-रुककर बारिश होगी तथा एक या दो बार गरज के साथ मध्यम बारिश होगी. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सड़कों पर नहीं निकलने की सलाह दी है. इस दौरान निचले इलाकों में जलजमाव हो सकता है तथा दृश्यता कम हो सकती है, जिससे हादसे की संभावना रहेगी.
साथ ही मौसम विभाग ने जलजमाव को लेकर चेतावनी जारी की है तथा खुले मेनहोलों को बंद करने की सलाह दी है, क्योंकि जलजमाव में हादसे की संभावना बनी रहेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
