- कलाहांडी जिले में किसानों की ग्राम सभाओं में विपक्ष के नेता फायदे गिनाये
भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित किये गये कृषि कानूनों को लेकर किसानों में जागरुकता पैदा करने के लिए प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कलाहांडी जिले में विभिन्न स्थानों पर ग्राम सभाओं को संबोधित किया तथा इन कानूनों से किसानों को होने वाले लाभ के संबध में अवगत कराया. उन्होंने कलाहांडी जिले के बोर्डा व कुनांबद में इस तरह के दो कार्यक्रमों में गांव के किसानों के साथ उन्होंने ग्राम सभाओं में शिकरत की. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसानों के संबंध में कानून से किसानों को लाभ होगा. कुछ लोगों द्वारा इस पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. मोदी सरकार किसानों के उत्थान के लिए समर्पित है तथा इसी दिशा में कार्य कर रही है.