भुवनेश्वर. ओडिशा पुलिस ने 61वें शहीद दिवस के अवसर पर उन सभी पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, जिन्होंने अपना जीवन कर्तव्य के लिए बलिदान दिया है. इन शहीदों में ओडिशा के 42 कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी शामिल हैं. डीसीपी भुवनेश्वर ने कोरोना योद्धाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी है.
