मयूरभंज. मयूरभंज जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रॉलर ने एक स्कूटी को कूचल दिया. घटना रारुआन थानांर्गत एनएच-49 पर फूलगुंठा के पास हुई. तीनों मृतक स्कूटी पर सवार थे. मृतकों की पहचान गुरुचरण मुंडा, टुटुन मुंडा और सुरेश मुंडा के रूप में हुई है. वे सभी रारुआन के भांडा गांव से थे. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच गुस्से में स्थानीय लोगों ने काफी लंबे समय तक विरोध में सड़क जाम रखा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही आंदोलन वापस लिया गया. पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …