राजगांगपुर. आज आदिवासी प्रगति मंच की तरफ से आदिवासी सेवक फादर स्टेन स्वामी की तत्काल रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उक्त प्रदर्शन राजगांगपुर आदिवासी प्रगति मंच के अध्यक्ष सुशील कुमार लाकड़ा के नेतृत्व में किया गया. गौरतलब है कि प्रदर्शन के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय सुभाष चौक पर एकत्रित होकर कोविद-19 के नियम का अनुपालन करते हुए नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए स्थानीय तहसीलदार रीना कुमारी नायक को एक ज्ञापन सौपा गया. गौरतलब है कि आदिवासी प्रगति मंच के अध्यक्ष सुशील कुमार लाकड़ा ने कहा कि आदिवासी सेवक फादर स्टेन स्वामी को तुरंत रिहा किया जाये. बताया जाता है कि स्टेन स्वामी को कुछ दिन पहले एनआईए ने उनके निवास स्थान रांची से बिना वारंट के पकड़ कर ले गयी है. वह 83 वर्ष के हैं और पार्किंसन जैसी बीमारी और अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. वह अपने हाथ से कुछ भी पकड़ नहीं सकते हैं. बीमार होने के कारण उनकी बार-बार चिकित्सा की आवश्यकता होती है. उनके कमजोर स्वास्थ्य और वृद्धावस्था को नजरअंदाज करते हुए एनआईए ने उन्हें बिना वारंट के गिरफ्तार किया है. सुशील लाकड़ा ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों मे पूरे भारतवर्ष में आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी प्रगति मंच के पास्कल मिंज, अगुस्तुस एक्का, अशोक मिंज, संगीता बारला, अभिनव, हेमनी मिंज, प्रफुल्ल टोप्पो एवं स्थानीय आदिवासी प्रमुख शामिल रहे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …