राजगांगपुर. यहां के पत्रकारों ने रास्ते पर घायल पड़े व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया और उसका सही समय पर इलाज हो सका. आज दोपहर 12 बजे एक व्यक्ति वार्ड नंबर-1 स्थित सेंटमेरी गर्ल्स हाईस्कूल के पास सड़क के किनारे गंभीर अवस्था में घायल होकर पड़ा हुआ था. उसके सिर पर गहरी चोट लगी होने के कारण उसके काफी ख़ून बह रहा था. उसी रास्ते से कई राहगीर का आना-जाना चल रहा था, लेकिन किसी ने भी घायल पड़े हुए व्यक्ति की सुध नहीं ली. तभी उधर से गुजर रहे शहर के एक पत्रकार तेज़राज़ गड्तिया की नजर घायल पड़ी. इसके बाद उन्होंने उसे देखा और तत्काल वह अपने एक और सहयोगी पत्रकार सौम्याजीत स्वाईं को घटनास्थल पर बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर राजगांगपुर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उस घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, घायल व्यक्ति की पहचान दीपक महानांदिया के रूप मे हुई. घायल दीपक साप्ताहिक बजार में फुटपात पर रहता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
