भुवनेश्वर. कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने इंफोसिटी थानांर्गत स्थित गैलेक्सी गार्डन के मालिक पर एक मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम से एक जानकारी के आधार पर आईआईसी इंफोसिटी की अगुवाई में एक टीम ने इस खुले कैफे गैलेक्सी गार्डन में छापा मारा. यहाँ 100 से अधिक लोग कोविद-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमानित स्क्रीन पर आईपीएल मैच देखने के लिए एकत्रित हुए थे. इस पर कैफे के मालिक अमलान मिश्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी डीसीपी भुवनेश्वर ने ट्विट कर दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लोगों से हम फिर कोविद-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हैं, ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …