भुवनेश्वर. 1977 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सुरेन्द्रनाथ स्वाइं का आकस्मिक निधन हो गया है. वह भुवनेश्वर और पुरी समेत कई जिलों में अपनी सेवा को लेकर जनप्रिय थे. उनके निधन पर पुलिस महानिदेशक अभय ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि उनके निधन के बारे में जानकर हमें दुख हुआ. वह अपने परिश्रम और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे. ओडिशा पुलिस को उनकी याद आएगी. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.
