बालेश्वर – 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग में गायों से भरी दो गाड़ी जप्त की गई है। स्थानीय लोगों ने मां भारती गौशाला में 63 गायों को बरामद करने के बाद भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू की है। मालूम हो कि बालेश्वर के 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही गाड़ियों को शाम में बंपदा चौक के निकट लोगों ने रोका। ओडी-01बी-7501 विशिष्ट एक पिकअप वैन एवं ओआर-01यू-6769 विशिष्ट एक 407 गाड़ी गाय एवं बैलों को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी। विशेष सूत्रों से खबर मिलने के बाद गौ रक्षकों ने इन गाड़ियों को रोका। गाड़ियों को सिलपंचल थाना में रखा गया है।
Check Also
भुवनेश्वर में खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या 22 दिसंबर को
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में खाटू श्याम बाबा के भव्य भजन संध्या का आयोजन 22 दिसंबर को …