सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक जिला पुलिस ने एक अभियान चलाकर छह बदमाशों को धर-दबोचा है. बताया जाता है कि जिले को नो-दादाबाटी करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान इनको विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी जिला पुलिस ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, ये सभी बस मालिक, दुकानदार और व्यवसायियों से दादाबाटी की मांग करते थे. इसकी सूचना पर बादामबाड़ी, कांटेन्मेंट और दरगाहबाजार थानों की पुलिस ने अभियान चलाया और इनको गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों के बारे में वह सूचित करे, ताकि कटक को बदमाशों से मुक्ति दिलायी जा सके.