-
नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास तेज

बालेश्वर. बालेश्वर सदर उपचुनाव के लिए मनोनीत प्रत्याशी से उपजे असंतोष ने बीजद की अंदरूनी कलह को और तेज कर सबके सामने ला दिया है. हालांकि, जिला अध्यक्ष रवीन्द्र जेना ने कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की और अंत में उन्हें पार्टी के फैसले का पालन करने के लिए कहा. जिला अध्यक्ष रवीन्द्र जेना एवं मंत्री तथा बालेश्वर पर्यवेक्षक प्रताप जेना ने एक संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि पार्टी के भीतर कोई असंतोष नहीं है और सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ प्रचार पूरी तरह से असंगत है. उन्होंने माना कि पार्टी की तरफ से उम्मीद्वार चयन के बाद कार्यकर्ता में अंसतोष देखने को मिला था, मगर यह स्थिति अब नहीं है. कुछ कार्यकर्ता अभी भी नाराज हैं. इन सभी पहलुओं पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नजर रखी जा रही है और कार्यकर्ताओं को खुश करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. चुनाव में कार्यकर्ताओं से पार्टी के उम्मीदवार स्वरुप दास को जीतने के लिए एक साथ काम करने का आग्रह किया जा रहा है. इस पत्रकार सम्मेलन में बालेश्वर के पूर्व सासंद तथा बीजद के जिला अध्यक्ष रवींद्र जेना तथा बालेश्वर सदर के पूर्व विधायक जीवन प्रदीप दास प्रमुख उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
