-
विकास के मुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने राज्य सरकार पर बोला हमला
बालेश्वर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती की उपस्थिति में आज रॉयल क्वीन मंडप में एक समामिलन समारोह का आयोजन किया गया. काफी संख्या में आशीष घोष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजू जनता दल को छोड़ कर औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बताया गया है कि बीजद शासन की विफलता, झूठे वादे, हर शब्द में भ्रष्टाचार, योजना के नाम पर बीजद कार्यकर्ताओं का शोषण से ये नाराज थे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना व यहां केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र षाड़ंगी के नेतृत्व से प्रभावित होकर ये भाजपा में सामिल हुए हैं. पार्टी के नवनियुक्त नेतृत्व का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहंती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उपचुनावों में बालेश्वर की विकास की कहानी में एक नया आयाम जोड़ने की तैयारी में है. बीजेदी-वादा परियोजनाओं के शोषण को एक लंबा समय बीत चुका है, अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है, जिसमें मछली गलियारे और बाजार का निर्माण आदि शामिल हैं. लंबी लापरवाही के कारण बालेश्वर सदर निर्वाचन क्षेत्र का विकास बाधित हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, परिवहन, सिंचाई और रोजगार दांव पर हैं. कानून व्यवस्था खतरे में है. ऐतिहासिक बालेश्वर को मादक पदार्थों की तस्करी के केंद्र में बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार पार्टी का प्रत्यक्ष संरक्षण है. मोहंती ने कहा कि यह चुनाव बीजद के धैर्य और गर्व के लिए और भाजपा के लिए लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए एक लड़ाई है. मोहंती ने सवाल किया कि रिंग रोड, सिटी बस, इड्को टावर, पार्किंग जोन, नया बस स्टैन्ड आदि योजनाएं आज कहां हैं. मोहंती ने उम्मीद जताई है कि आज भाजपा में शामिल हुए मित्रों की मदद से विकसित बालेश्वर बनाने का सपना साकार होगा. इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा प्रताप चंद्र षाड़ंगी ने भी भाग लिया.