भुवनेश्वर. ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक यूनियन ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बकाया बोनस देने की मांग ही है. आल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन से संबद्ध इस संगठन के भुवनेश्वर समेत सभी शाखाओं में बोनस की मांग को लेकर विरोध स्वरूप 20 अक्टूबर को बोनस दिवस मनाया जायेगा. इसमें संगठन से संबंधित सभी सदस्यों के शामिल होने की सूचना है. यह जानकारी ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक यूनियन, भुवनेश्वर शाखा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शाखा सचिव कौशिक साहा ने दी है. उन्होंने कहा है कि हमारी मांग है कि 21 अक्टूबर तक बकाये बोनस के भुगतान के लिए दिशानिर्देश जारी किया जाये. उन्होंने कहा कि बोनस रेलवे कर्मचारियों का अधिकार है, जिसे उत्पादन आधारित मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा विरोध डीए को रोकने तथा नाइट ड्यूटी भत्ता को निर्धारित करने के खिलाफ भी है. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को दरकिनार किया गया, तो हम 22 अक्टूबर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. बकाये बोनस के लिए यह आवाज ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक यूनियन के महासचिव पीके पाटसाहनी के नेतृत्व में बुलंद की जा रही है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …