भुवनेश्वर. त्योहारों के मौसम में दुर्गा मां के पूजा पंडालों में पारंपारिक वाद्यों को अनुमति दी जाए. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने राज्य सरकार से यह मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पारंपरिक वाद्य हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं. पूजा हो या फिर किसी प्रकार का शुभ कार्य, सबमें पारंपारिक बाजा अनिवार्य होता है. इस त्योहारों के मौसम में मां के विभिन्न रुपों व पूजा के समय पारंपारिक वाद्यों के जरिये उनका आह्वान किया जाता है. मंत्रोच्चार के साथ-साथ पांरंपारिक वाद्य पूर्ण रुप से आध्यात्मिक है. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह पारंपारिक वाद्यों को अनुमति दे. कोरोना को लेकर जो प्रतिबंध हैं उससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से जो जरुरी है उसे राज्य सरकार अनुमति प्रदान करे.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …