
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
पुरी सदर विधायक जयंत कुमार षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कोविद के नियमों का पालन करते हुए श्रीमंदिर को फिर से खोलने का आग्रह किया है. जयंत ने ट्विट की एक श्रृंखला में पहले उन्होंने सीएम नवीन को पुरी की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. इसमें बाद उन्होंने तर्क दिया कि यदि मानकों का पालन करते हुए उच्च सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री की यात्रा को मैनेज किया जा सकता है तो भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर में भक्तों का प्रवेश हो सकता है. जयंत ने कहा कि महामारी ने एक अज्ञात भय उत्पन्न कर दिया है. ऐसे में श्री जगन्नाथ की एक झलक भक्तों को ताकत प्रदान करेगी. उन्होंने कोविद के प्रतिबंधों के बीच पूरे भारत में कई पूजा स्थलों को फिर से खोलने का जिक्र किया और कहा कि यही बात श्रीमंदिर के लिए भी लागू की जा सकती है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
